मां दुर्गा का बैनर फाडऩे पर मचा बवाल, जमकर पथराव
punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2015 - 05:25 PM (IST)

कानपुर(अंबरीश त्रिपाठी): थाना फजलगंज के कालपी रोड दर्शन पुरवा क्षेत्र में मुहर्रम के जलूस को लेकर उग्र हुए बजरंग दल और कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ा जिस पर उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। मौके पर भीड़ को संभालने में नाकाम कई थानों की फ़ोर्स के बावजूद पीएसी बल को भी बुलाया गया। इन सब टीमों का नेतृत्व कर रहे एसएसपी कानपुर शलभ माथुर ने आंसू गैस और रबर बुलेट अपने हाथों से चलाकर उग्र भीड़ को मौके से हटाया जिससे कई घंटों बाद इलाके की स्थिति में कुछ सुधार दिखा।
जिलाधिकारी कानपुर कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्थिति फिलहाल ठीक है कल रात भंडारे के बैनर जिसमें देवी दुर्गा मां की फोटो थी उसको फाड़ दिया गया था जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ा। फिलहाल लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया है। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद दोनों पक्षों को बैठाकर शांति वार्ता की जाएगी। हालांकि प्रशासन ने इस क्षेत्र से निकलने वाला मुहर्रम का जलूस नहीं निकलने दिया उसका रुट बदलकर निकाला गया।