ताजिये के जुलूस में भीड़ का उपद्रवः पुलिस चौकी को जलाने का किया प्रयास, दारोगा घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:09 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजिये में बिजली का करंट लगने के बाद उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक इस घटना से गुस्साये लोगों ने दारोगा और एक सिपाही की  पिटाई कर दी और भटहट पुलिस चौकी को जलाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामला संभाल लिया और मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्वक निकाला।   

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अमवा गांव का रहने वाला खुर्शीद भारी बारिश के कारण करंट लगने से घायल हो गया। इसके बाद गुस्साये लोग भटहट पुलिस चौकी में घुस गए और निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी और होमगार्ड ओम प्रकाश सिंह की पिटाई कर दी तथा पुलिस चौकी के पास खड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर दी। भीड़ ने पुलिस चौकी को भी जलाने का प्रयास किया।           

उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ को किसी तरह समझाया गया और ताजिये के जुलूस को शांतिपूर्वक निकलवाया गया। अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   

Ruby