वाराणसी में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 02:40 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गंगा नदी में लाखों की संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियातन घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। ऐतिहासिक असि घाट, दशाश्वमेध घाट, तुलसी घाट समेत तमाम प्रमुख घाटों पर विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

जगह-जगह तैनात किए गए गोताखोर
जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है तथा श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की बार-बार अपील की जा रही है। एनडीआरएफ के गोताखोरों को जगह-जगह तैनात किया गया है।  गौरतलब है कि वाराणसी में पिछले कई दिनों से देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। प्राचीन धर्मनगरी में रात से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। वे भोर से विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें