फैजाबाद प्रशासन ने तोगडिय़ा के मार्च से पहले जिले में लागू की निषेधाज्ञा, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:23 AM (IST)

फैजाबादः उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रशासन ने विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगडिय़ा के रविवार को होने वाले लखनऊ से अयोध्या मार्च के मद्देनजर पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू की है।

दरअसल, तोगडिय़ा ने 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में कहा था कि केंद्र सरकार अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने में नाकाम रहती है तो वह अपने समर्थकों के साथ मार्च करेंगे। फैजाबाद प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की है ताकि तोगडिय़ा और उनके समर्थकों को इलाके में प्रवेश करने से रोका जा सके।      

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विन्ध्यवासिनी राय ने कहा कि जिले में (सीआरपीसी की धारा 144 के तहत) निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसलिए किसी भी विवादित मुद्दे पर जनसभा या लोगों के जमा होने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।  

Ruby