2019 में काउंसलिंग के लिए आई फर्जी अनामिका शुक्ला मैनपुरी की थी रहने वाली: बीएसए गोंडा

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 04:42 PM (IST)

गोंडा: अनामिका शुक्ला के नाम पर 25 जिलों में नौकरी करने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बीएसए गोण्डा इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि दिसंबर 2019 में काउंसलिंग के लिए फर्जी अनामिका शुक्ला गोंडा आई थी। जो मैनपुरी की थी रहने वाली थी। मूल प्रपत्र ना होने के कारण उसकी भर्ती नहीं हो सकी थी। 

इस दौरान बीएसए ने बताया कि जिले में अबतक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 47 शिक्षकों की बर्खास्तगी हो चुकी है। अनामिका शुक्ला प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच हो रही है। बता दें कि जांच में कई जिलों के अधिकारी व गोंडा के शिक्षा माफिया भी बेनकाब हो सकते हैं।  

असली अनामिका शुक्ला आई सामने
बता दें कि बीते दिनों असली अनामिका शुक्ला बीएसए गोंडा इन्द्रजीत प्रजापति से सामने अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ पेश हुईं। मीडिया के सामने अनामिका शुक्ला ने बताया कि वह अभी भी बेरोजगार हैं जबकि उनके डॉक्यूमेंट्स से कई लोग नौकरी कर रहे हैं ऐसा हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है। अनामिका शुक्ला ने कोतवाली पहुंचकर अपने डॉक्यूमेंट्स से नौकरी करने वालों के खिलाफ शिकायत भी की। 

Ajay kumar