फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामलाः जेल में बंद गन हाऊस संचालक पर लगा रासुका

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:57 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के कैन्ट क्षेत्र में फर्जी शस्त्र लाइसेंस के मामले में एक गन हाऊस के संचालक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका)के तहत निरूद्ध किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि गोरखपुर नगर में स्थित रवि गन हाउस के संचालक रवि प्रकाश दो असलहा बाबूओं के साथ मिलकर अपनी दुकान से ही गन लाइसेंस की किताब बनाने के साथ ही असलहों की बिक्री कर रहा था।

वह फर्जी तरीके से असलहा लाइसेंस बनाने, बेंचने और फिर नवीनीकरण का काम पिछले कई सालों से कर रहा था। इसके अलावा वह फायरिंग रेंज व सभी थानों की मुहर लगाकर रिपोर्ट तैयार कर देता था।

उन्होंने बताया कि इस मामले कि रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ रासुका के तहत कारर्वाई की गयी है। उन्होंने बतायाकि फर्जी लाइसेंस के मामले में रवि प्रकाश चार महीने से जेल में बंद है।
 

Tamanna Bhardwaj