फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार: सेना में भर्ती के नाम पर करता था ठगी; वर्दी पहनकर गांठता था रौब

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:35 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है।       
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पीजीआई अस्पताल के पास कार में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुलतानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी अंकित मिश्रा के तौर पर की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि वह आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसों के बाहर आर्मी के कैप्टन की वर्दी पहनकर घूमता है और नौकरी के लिए परेशान बेरोजगार नवयुवकों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम लेकर ठगी का कार्य करता है। ठगी का कार्य वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है।      

उसने बलिराम निवासी संत कबीर नगर व राहुल निवासी एटा से नायक पद पर भर्ती कराने के नाम पर 05-05 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से इन दोनों द्वारा पूर्व में चार लाख 40 हजार रुपये दिए गए थे व आज इन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति देकर शेष छह लाख 60 हजार रुपये लेने के लिए लखनऊ बुलाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static