फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश,16 युवक समेत 14 युवतियां गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 04:50 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोतवाली पुलिस व साइबर सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बीमा पालिसी करने के नाम पर भोली भाली जनता को चूना लगा रहे थे। आरोप है कि फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से जनता को लाखों का चूना लगा रहे थे। इस मामले में 16 युवक व 14 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद कोतवाली का बताया जा रहा है। जहां पर ठगने वाले गिरोह के द्वारा फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। बीमा करने के नाम लोगों ऐ सब फोन करते थे और उनको अपने जाल में फंसा कर धन उगाई करते थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने 16 युवक समेत 14 युवतियों को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग का संचालक मौके से फरार है।  पुलिस ने बताया गिरफ्तार लोगों के पास से 19 मोबाइल फोन 14 अदर टेलीफोन कॉर्डलेस 1160 डाटा पेपर शीट जिसमें 46400 लोगों का नंबर का डाटा है 22 चेक में डाटा एक कार बरामद की गई ।  मुंबई में भी धोखाधड़ी का साइबर सेल पर इन लोगों पर मुकदमा होना बताया जा रहा है इस मामले में मुम्बई पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के लिए आई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static