पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लाखों रुपयों की नकली करंसी के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2016 - 07:33 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में नकली नोट छापकर आपूर्ति करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 लाख के 2000 रूपए के नए नोट बरामद किए गए हैं।

एक लाख के दो हजार रूपए के नकली नोट बरामद
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि क्राइम ब्रांच, मेरठ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव निवासी मोहम्मद खुशी और उसके एक साथी तौसीफ निवासी सियाल गांव को आयुक्त आवास चौराहे के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वह गाड़ी से नोट की आपूर्ति करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें से करीब एक लाख के दो हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए गए।

3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह नकली नोटों की छपाई और आपूर्ति का काम करते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मद खुशी के घर से भारी मात्रा में करीब 9 लाख रूपए की नकली नोट, स्कैनर मशीन, नकली नोट छापने वाला कागज, कटर आदि सामान बरामद किया है। प्रवक्ता के अनुसार दोनों आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें