UP SSSC 2016 में फर्जीवाड़ा: लखनऊ के विभूति खंड थाने में केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 02:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2016 में गड़बड़ी पर केस दर्ज की गई है। विजिलेंस ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन सचिव समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराई है।

 बता दें कि आयोग ने जूनियर इंजीनियर के 478 पदों पर भर्ती परीक्षा कराई थी। शिकायत मिलने पर सितंबर 2017 में विजिलेंस ने गोपनीय जांच शुरू की थी।

मामले में आयोग पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों, दस्तावेज़ों का नियमानुसार परीक्षण न कराने का आरोप लगा है। अंतिम चयन सूची प्रकाशित करवाने में भी गड़बड़ी का आरोप है।  जांच में पता चला है कि आरक्षण नियमों को दरकिनार कर अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं पुरूष अभ्यर्थी के स्थान पर एक महिला अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया।

मामले में विजिलेंस ने आयोग के तत्कालीन सचिव महेश प्रसाद, अनुभाग अधिकारी रामबाबू यादव, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सतई प्रजापति पर केस दर्ज कराई है. शासन से इजाज़त मिलने पर विजिलेंस ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में केस दर्ज कर ली गई है। 

Ajay kumar