फर्जी IRS अधिकारी गिरफ्तार: फेक गनर के साथ व्यापारियों से करता था वसूली, पुलिस थानों में फोन कर करता था डिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 04:49 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स फर्जी IRS अधिकारी बनकर अधिकारियों को फ़ोन पर हड़काने और उनसे वसूली का काम करता था। फिलहाल, जनकपुरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि गगनदीप नाम का एक शख्स अपने एक साथी के साथ मिलकर फर्जी  IRS अधिकारी बनकर अधिकारियों से ठगी करता था। भले ही गगन ने एक नकली IRS अधिकारी है, लेकिन इसका गनर सन्नी असली है, क्योंकि वह सहारनपुर जिला जेल की सुरक्षा में तैनात है। गगनदीप ओर सन्नी पिछले कई दिनों से एक किराए की इनोवा गाड़ी लेकर अधिकारियों पर रॉब ग़ालिब कर रहे थे और साथ ही उनसे वसूली भी कर रहे थे।

इतना ही नही गगनदीप ने दो दिन पहले सहारनपुर के आबकारी अधिकारी को फ़ोन करके शराब की भी मांग की थी, जिससे आबकारी विभाग को गगनदीप पर शक हुआ। जिसके बाद आबकारी विभाग व जनकपुरी पुलिस दोनों ने मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्लान बनाया। इसी के चलते बहाने से दोनों को सहारनपुर के आबकारी दफ्तर पर बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक गगनदीप हरियाणा की फिल्मों में विलेन का रोल भी अदा कर चुका है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एक पुराने मामले में गगनदीप कुछ समय के लिए जेल गया था और वहां भी उसने खुद को एक बड़ा अधिकारी बताकर जेल स्टाफ से काफी सेवा करवाई थी। इसी बीच जेल में तैनात सिपाही सन्नी से गगनदीप की मुलाकात हो गयी और उसने सन्नी को अपने झांसे में ले लिया। कुछ दिन बाद जब गगनदीप की जमानत हुई, तो उसने सन्नी को अपना गनर बना लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर अधिकारियों को तंग करने और उनसे वसूली करने का काम शुरू कर दिया। गगनदीप पुलिस थानों और अन्य विभागों में फोन करके तरह- तरह की डिमांड किया करता था।

Content Editor

Harman Kaur