एटा: CM योगी की सुरक्षा में लगी सेंध, जनसभा में पहुंचा फर्जी दारोगा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 03:07 PM (IST)

एटाः एटा के सैनिक पड़ाव में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की सुरक्षा में उस समय सेंध लग गई जब एक फर्जी दारोगा सिविल ड्रेस में पास लटकाकर जनसभा में पहुंच गया। गले में आई कार्ड लटका देख पुलिसकर्मियों ने उसे नहीं रोका।

इस दौरान फर्जी दारोगा दिनेश सिंह ने लोगों को हड़काना शुरू कर दिया। यह देख पुलिस ने जब उससे पीएनओ और पोस्टिंग नंबर के बारे में पूछा तो वो नहीं बता सका। जिसके बाद पुलिस को उसपर शक हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। फर्जी दारोगा दिनेश सिंह कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के नरथर गांव का रहने वाला है।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को एटा को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इसके साथ ही एटा और कासगंज जिले में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से सैनिक पड़ाव को छह जोन में बांटा गया था।

Deepika Rajput