मार्केट में धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे नकली TATA नमक, पुलिस ने FIR दर्ज कर सील किया माल

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 10:24 AM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध व अपराधी, काले धंधों को लेकर सख्त हैं। लिहाजा वह आए दिन कड़े एक्शन लेते रहते हैं। इसके बावजूद प्रदेश में धड़ल्ले से काले धंधों व नकली सामानों का व्यापार फलफूत रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर जिला का है। जहां फेमस टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक बेचने का खेल खेला जा रहा था। वहीं मामला को लेकर कंपनी की शिकायत पर ये भंडाफोड़ हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुलिस ने 3 दुकानों में बोरों में भरे असली जैसे दिख रहे नकली नमक को बरामद किया है।

बता दें कि शहर में नकली नमक बेचे जाने की शिकायत लेकर कंपनी के दिल्ली स्थित हेड ऑफिस से आई टीम ने पुलिस बताया कि सिकन्दराबाद मार्केट में उनकी कंपनी के असली नमक की शक्ल में नकली नमक बेचा जा रहा हैं। मामले में पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ सिकन्दराबाद में 3 दुकानों में छापा मारा। मामले में सिकंदराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पूरा माल सील कर दिया है।

Content Writer

Moulshree Tripathi