यूपी में फिर नरसंहार: 11 लोगों का कत्ल, मरने वालों में 6 बच्चे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 11:11 AM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक मुखिया ने अपनी परिवार के 11 लोगों को बरेहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुखिया ने बाद में फांसी का फंदा लगाकर भी आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में 6 बच्‍चे
जानकारी के अनुसार मामला अमेठी के बाजार शुक्ल थाने के महोना गांव का है। जहां पर परिवार के मुखिया ने तेजधार हथियार से 11 लोगों की हत्या कर दी। वहीं परिवार के मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटका मिला। मरने वालों में 6 बच्चे हैं।

क्‍या कहना है गांववालों का?
मामले में गांववाले इस बात की आशंका जता रहे हैं कि परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद तेजधार हथियार से काट डाला। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों में उसकी पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें