सड़क हादसे में उजड़ा परिवार: कार और ट्रक की टक्कर में पति-पत्नी सहित मासूम बेटे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:02 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलेमें दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर मेंकार सवार पति-पत्नी और उनके तीन वर्षीय बेटे की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग गंभीररूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया किहरियाणा के गुरुग्राम निवासी सुमित (28), उनकी पत्नी पूजा (26)और उनका तीन वर्षीय बेटा निशांत तथा तीन अन्य लोग स्नान के लियेरविवार देर रात हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके मेंदिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। 

दुर्घटना के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों औरनजदीक के टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया औरपुलिस को इसकी सूचना दी। कार में सवार लोगों में से सुमित, पूजाऔर उनके बेटे की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगोंको अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दियेहैं। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static