जवान को शहीद का दर्जा न मिलने पर भड़का परिवार, शव लेने से किया इनकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:54 AM (IST)

भदोहीः छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल में तैनात भदोही के जवान वकील बिन्द का शव एम्बुलेंस से उनके घर मदनपुर लाया गया। शव पहुंचने के बाद परिजनों ने जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बीती रात से सुबह तक शव एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। 

अधिकारियों ने परिजनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। सुबह होते ही मृतक जवान के गांव में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बता दें कि वकील बिन्द भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील के मदनपुर के रहने वाले थे। वो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल में तैनात थे। बीते गुरुवार को उनका शव सड़क के किनारे पाया गया और पास में उनकी बाइक भी मिली। 

बताया जा रहा है कि उनकी मौत सड़क हादसे में हुई। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव शनिवार की रात 8 बजे उनके घर मदनपुर लाया गया, लेकिन उनके परिजनों ने शव को तब तक लेने से इनकार कर दिया जब तक उन्हें शहीद का दर्जा न दे दिया जाए। मौके पर ज्ञानपुर सीओ और एसडीएम ने पहुंच कर परिजनों को मनाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे। आज सुबह 8 बजे तक मामले का कोई हल न निकलने से शव एम्बुलेंस में ही पड़ा रहा। 

Ruby