मुरादनगर हादसा: गाजियाबाद-मेरठ रोड पर शव रखकर परिजनों का हंगामा, हाईवे पर लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 12:31 PM (IST)

गाजियाबाद:  मुरादनगर हादसे में मारे गए 3 लोगों के शवों को उनके परिवार वालों ने गाजियाबाद मेरठ हाईवे पर रखकर जाम कर दिया है । प्रदीप और सुनील चाचा भतीजे थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है। सुनील के 2 छोटे बच्चे हैं। परिवार वालों का कहना है कि अब इनकी देखभाल कौन करेगा।

जानकारी मुताबिक मुरादनगर हाईवे पर तीन लाशें इस समय रखी गई है और गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले रास्ते को भीड़ ने जाम कर बंद कर दिया है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन परिवार लाशें उठाकर अंतिम संस्कार करने को फिलहाल तैयार नहीं है। हाईवे पर 15 किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को तेज बारिश के कारण मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गई। घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी और इस दौरान वहां एकत्र 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

Anil Kapoor