‘मैं ससुराल जा रही हूं, चाहें पति मारे या काटें…’ मशहूर यूट्यूबर ने आखिरी वीडियो में कही दिल चीर देने वाली बात
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 09:59 PM (IST)
Sant Kabir Nagar News, (मिथिलेश कुमार धुरिया): मैं ससुराल जा रही हूं, चाहें पति मारे या काटें… ये आखिरी शब्द हैं देसी यूट्यूबर मालती चौहान के जो अपने देसी स्टाइल में वीडियो और रील्स बनाने के लिए मशहूर थी जिनकी संदिग्ध हालात में बीते दिन मौत हो गई। पुलिस ने मालती चौहान के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, मालती चौहान के पिता ने मालती चौहान के पति विष्णु राज के खिलाफ थाने में तहरीर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पति-पत्नी के बीच कुछ महीने पहले हुआ था विवाद
बता दें कि मालती चाहौन कम समय में देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर फेमस हुई थीं। वह अपने पति के साथ यूट्यूब पर एक्ट करते हुए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी। मालती गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं लेकिन अपनी मेहनत और लगन से वह एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया था। हालांकि, पति-पत्नी के बीच कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो डाल रहे थे।
15 दिन पहले विष्णु राज ने मंदिर में मालती चौहान की अर्जुन वर्मा से कराई थी शादी
गौरतलब है कि मालती चौहान कोतवाली क्षेत्र के उमरी कला गाव की रहने वाली थी जिसकी शादी महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी विष्णु राज से 2020 में हुई थी। लेकिन, मामला तब बिगड़ा जब विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती के बीच में अर्जुन वर्मा नाम के एक युवक की एंट्री हुई। जिसको लेकर तीन माह से विवाद चल रहा था। दोनों पति पत्नी एक दूसरे पर प्रेम प्रपंच और अवैध संबंध बनाने का आरोप लगा रहे थे। जिसकी वीडियो भी दोनों यूट्यूब और फेसबुक पर डाल रहे थे। मामला कई बार थाने पर भी जा चुका था। 15 दिन पहले विष्णु राज ने मंदिर में मालती चौहान की अर्जुन वर्मा से शादी भी कराई थी। लेकिन, एक सप्ताह पहले दोनों में सुलह समझौता हो गया था और घटना के 2 दिन पहले मालती चौहान अपने ससुराल काली जगदीशपुर पहुंची थी और बीते दिन मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मालती चौहान का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला।
वहीं अब घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले में पति विष्णु राज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार बृजेश सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। मामले में जो तथ्य सामने निकालकर आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है। प्राप्त शिकायत के आधार पर 304-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि, मामले में जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।