बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का हुआ दर्दनाक अंत! स्टारडम के बाद भी आखिरी घड़ी में रह गए तन्हा, पाई-पाई के हो गए थे मोहताज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:38 PM (IST)
UP Desk : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ कहानियां ऐसी हैं जिनकी जितनी ग्लैमरस शुरुआत हुई, उनका उतना ही दर्दनाक अंत भी लोगों ने देखा। एक ऐसी ही कहानी अभिनेता फराज खान की है। जिन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मेहंदी’ में अपने नेगेटिव किरदार से सबका ध्यान खींचा था और इंडस्ट्री में उस एक फिल्म से अपना नाम बना लिया था। हालांकि, कुछ ही सालों में वो गुमनामी और गरीबी में खो गए थे।
स्टार किड होने के बावजूद नहीं मिला स्टारडम
फराज खान बॉलीवुड के मशहूर विलेन यूसुफ खान के बेटे थे। स्टार किड होने के बावजूद उन्हें स्टारडम नहीं मिल सका। उनके पिता यूसुफ खान ने अमिताभ बच्चन की ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल निभाए थे। फराज को भी शुरुआत से फिल्मी माहौल मिला, लेकिन वो फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा नहीं मनवा पाए। 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेहंदी’ में फराज ने रानी मुखर्जी के लोभी पति का किरदार निभाया था। यह रोल भले ही निगेटिव था, लेकिन लोगों को बेहद याद रहा। हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई और फराज को इंडस्ट्री में आगे का रास्ता नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ‘फरेब’, ‘पृथ्वी’ जैसी कुछ फिल्में और टीवी शोज किए, लेकिन सफलता उनसे काफी दूर रही। धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
‘मैंने प्यार किया’ की पहली पसंद थे फराज खान
बताया जाता है कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की पहली पसंद फराज खान ही थे। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले उन्हें पीलिया (जॉन्डिस) हो गया था। फिर उनकी जगह सलमान को साइन कर लिया गया था। अगर वह फिल्म करते, तो शायद उनकी किस्मत बदल जाती।
बीमारी और आर्थिक तंगी
साल 2019 में फराज खान (chest और brain infection) से गंभीर रूप से संक्रमित हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें करीब 25 लाख रुपए की जरूरत थी, जो उनके पास नहीं थे। खबर सामने आने पर सलमान खान और पूजा भट्ट ने मदद का हाथ बढ़ाया था। सलमान ने अस्पताल का सारा खर्च उठाया। फराज कुछ समय तक ठीक भी रहे, लेकिन 4 नवंबर 2020 को उन्होंने महज 50 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया।

