महोबा में घर से खेत गया किसान और लौटकर नहीं आया

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 02:17 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में अन्ना पशुओं द्वारा फसल चर लिए जाने से आहत एक किसान की सदमे से मृत्यु हो गई। पुलिस उपाधीक्षक सुधीर ने बताया कि गुढा गांव निवासी 40 वर्षीय किसान भानुप्रताप तड़के खेत पर गया था, वहां फसल बर्बाद देखकर अचानक उसे गहरा सदमा लगा और गिर गया। परिजन भानुप्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भानुप्रताप के पास थी 8 बीघा कृषि भूमि
मृतक की पत्नी सुमित रानी ने बताया कि भानुप्रताप के पास 8 बीघा कृषि भूमि थी। गत कई सालों के बाद इस बार बारिश ठीक होने से फसल अच्छी हुई थी, लेकिन उसे अन्ना जानवरों द्वारा चर लिए जाने से वह बर्बाद हो गया था।  भानुप्रताप पर इलाहाबाद बैंक की गुढा शाखा का डेढ़ लाख रुपए कर्ज होने की बात भी कही जा रही है। उपजिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने इस मामले में लेखपाल को मौके पर भेज रिपोर्ट तलब की है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें