इस वजह से परेशान किसान ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 12:38 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में अन्ना पशुओं द्वारा फसल चर लिए जाने से आहत एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

फसल नष्ट होने से आहत था किसान
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि बिलबई गांव में 40 वर्षीय किसान चरण सिंह ने अपनी 30 बीघा कृषि भूमि में फसल की बुआई कराई थी। समुचित तरीके से देखभाल किए जाने से उसे इस बार ठीकठाक पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन शाम अन्ना पशुओं के झुंड़ ने खेत में लगी फसल को तहस-नहस कर डाला। इसी से आहत चरण सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि परिजन चरण सिंह को अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि लेखपाल को किसान के घर भेजकर मामले की रिपोर्ट मंगाई गई है। उन्होंने सरकारी सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें