किसानों का नोटबंदी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, फ्री में बांटे आलू-धान (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 12:45 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने नोटबंदी के खिलाफ विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। किसान यूनियन के लोग इस प्रदर्शन के माध्‍यम से यह बताना चाहते थे कि केंद्र के फैसले की वजह से वे आलू नहीं बेच पा रहे। मुफ्त में बंट रहे आलू के लिए सुबह-सुबह लोगों की भीड़ भी लग गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को भाकियू के नेतृत्व में राजधानी पहुंचे सैंकड़ों किसानों ने विधानसभा के सामने अपनी फसलों की मंडी लगाकर आलू और धान मुफ्त में बांटा। फ्री में आलू लेने पहुंचे एक शख्स ने बताया कि उसे इतना आलू मिल गया है कि उसका 15-20 दिनों तक काम चल जाएगा और उसने 500-600 रुपए बचा लिए।

वहीं दूसरी तरफ भाकियू के एक नेता ने कहा कि क्या करें मजबूरी है, फसल तैयार है और न ही कोई खरीद रहा है और न कोल्डस्टोरेज में जमा करा पा रहे हैं। पैसों की किल्लत हो गई है। किसान मारे-मारे फिर रहे हैं। ऐसे में दर-दर की ठोकरें खाने और फसल बर्बाद होने से अच्छा है कि लोगों को फ्री में बांट दें।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें