कृषि कानून का विरोधः किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 06:51 PM (IST)

अमेठीः  केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने बृहस्‍पतिवार को अमेठी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद स्‍मृति ईरानी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। रीता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में लाठी, डंडे, हंसिया, कुदाल, लेकर गौरीगंज जिला मुख्‍यालय की सड़कों से रेलवे स्टेशन तक प्रदर्शन किया।

रीता ने कहा कि किसान विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही इस देश का किसान चुप बैठेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को हर कीमत पर तीनों काला कानून वापस लेना ही होगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे गौरीगंज के उप जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्य को राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सौंपा । उल्‍लेखनीय है कि रीता सिंह किसी गुट से न जुड़कर अपने स्‍तर पर किसानों का संगठन चला रही हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi