VIDEO: किसान ने उगाई 5 फुट की लौकी और रंग बिरंगी गोभी, मगर नहीं मिल रहा उचित दाम

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 01:40 AM (IST)

कृषि निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों को जागरूक करने के लिए कानपुर में कृषि निर्यात कार्यशाला का आयोजन किया गया...ये कार्यशाला अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया...जिसमें कानपुर मंडल के किसानों ने शिरकत की...मगर, कार्यशाला में सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर देहात से आए एक किसान की हुई..दरअसल, किसान अपने साथ 5 फुट से लंबी लौकी और रंग बिरंगी गोभी लेकर कार्यशाला में पहुंचा था...जिसे देखकर कृषि अधिकारी भी हैरान रह गए...

बता दें कि कानपुर देहात के रहने वाले किसान बाबूलाल निषाद पारंपरिक खेती से हटक कर खेती करते हैं...उन्होंने अपने खेतों में कई प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं...उन्होंने बताया कि पिछले साल 6 फुट की लौकी और 6 फुट की ककड़ी का उत्पादन किया था..इस बार अलग अलग रंगों की फूल गोभी का उत्पादन किया है...मगर उन्हें इन फसलों को बेचने के लिए मार्केट में उचित मूल्य नहीं मिल रहा है... वहीं, कृषि विपणन निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसानों के फसलों के निर्यात में सुधार सातक उन्हें लाभ दिलाने के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ है...बताया कि उत्तर प्रदेश में कृषि को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए... इसको लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है...

बता दें कि इस कार्यशाला में कानपुर मंडल के प्रगतिशील किसान के साथ कृषि क्षेत्र के एक्सपोर्ट ने बातचीत की और उन्हें बेहतर तरीके से खेती करने को लेकर जागरूक किया...हालांकि किसान बाबूलाल निषाद का मानना है कि अगर उनके इन फसलों को सही मार्केट मिल जाए...तो उन्हें देखकर दूसरे किसान भी प्रेरित हो सकेंगे और पारंपरिक खेती को छोड़कर नई नई तकनीक से खेती कर सकेंगे।

Content Writer

Mamta Yadav