दिनदहाड़े गोलियों से दहला हरदोई: शाहाबाद में दबंगों ने किसान नेता पर बरसाईं गोलियां... हालत नाजुक

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:53 PM (IST)

हरदोई:  एक बार फिर गोलियों को तड़तड़ाहट से जिला हरदोई दहल उठा। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के तड़ेर गांव में दबंगों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए किसान नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं अचानक चली गोलियों से गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। जबकी गोली लगते ही किसान नेता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि, हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के तड़ेर गांव में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है। गांव के ही कुछ दबंगों ने किसान नेता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। गोली लगते ही किसान नेता लहूलुहान होकर गिर पड़ा  मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  तड़ेर गांव के निवासी विनोद कुमार ने बताया कि कल उनके ऊपर गांव के ही कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। आरोप है कि वह अपने भतीजे राहुल दीक्षित के साथ सीतापुर मेडिकल के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में इन लोगों ने उसके भतीजे पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे भतीजा गोली लगने से घायल हो गया। आरोप है कि किसान नेता का कुछ स्थानीय लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद रहे।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static