OMG: किसान ने भैंस का कराया मुंडन संस्कार, 500 लोगों को दी दावत

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 11:34 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में एक किसान द्वारा समारोह विधि विधान से भैंस का मुंडन संस्कार कराये जाने का अजब-गजब मामला सामने आया है। यही नहीं मुंडन संस्कार कराने वाले किसान ने आमंत्रण पत्र बंटवा कर इलाके में अधिक से अधिक लोगों को दावत भी दी है। भैंस के मुंडन संस्कार की वीडियो और आमंत्रण पत्र की फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि संभल के किसान ने गुन्नौर में अपनी भैंस और बछड़े का गंगा घाट पर विधि विधान से मुंडन कराया। इतना ही नहीं मुंडन के बाद करीब पांच सौ लोगों को दावत भी दी इसके लिए बीते कई दिनों से कार्ड भी बांटे जा रहे थे इलाके में भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।

गुन्नौर कोतवाली के नंदरौली निवासी किसान नेम सिंह ने बताया कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होने के बाद मर जाते हैं। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था कुछ दिन पहले घर आये एक साधु से भी उसने अपनी परेशानी बांटी साधु ने कहा कि इस बार भैंस का बछड़ा पैदा होने पर भैंस और बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर बच्चे की तरह कराने से बछड़े की मौत नहीं होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static