आर्थिक तंगी के चलते एक और किसान ने लगाया मौत को गले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2016 - 03:14 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के चरखारी क्षेत्र में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि सूपा गांव निवासी किसान देवी दीन की जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक देवीदीन कर्ज को लेकर परेशान था। उसने खेती के लिए भूमि बंधक रख ट्रैक्टर खरीदा था। इसकी किस्त अदायगी में उसकी कुल 23 बीघा कृषि भूमि में 9 बीघा जमीन भी बिक गई, लेकिन कर्ज से छुटकारा नहीं मिल सका। इसलिए वह परेशान रहता था।

अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने कहा की किसान देवीदीन की मृत्यु के प्रकरण की जांच कराई जा रही है। बैंकों को ऋण वसूली में जोर जबरदस्ती न करने के निर्देश है। इसलिए कर्ज अदायगी के लिए बैंक का दबाव होने की बात समझ में नहीं आ रही। जांच में साहूकार से जुड़ा मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।