किसानों का भारत बंद: Ghaziabad में किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे किया जाम, बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की कतार

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 11:41 AM (IST)

गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों का भारत बंद (Bharat Bandh) है। आंदोलनकारी किसान भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। जिसके चलते किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे जाम (Delhi Meerut Expressway Jam) किया है। भारी संख्या में किसान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैठे हुए हैं। जिसके चलते दिल्ली जाने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है। वहीं एंबुलेंस को भी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) द्वारा किसानों की जाम को मद्देनजर रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है।  

इसके अलावा अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, गाजीपुर रोड, जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-1 और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक भी ट्रैफिक धीमे चल रहा है। वहीं, भारत बंद को लेकर डीएमआरसी ने सीआईएसएफ, मेट्रो पुलिस और डीएमआरसी के स्टाफ को भी हाई अलर्ट पर रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static