गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और BJP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात घूंसे, जानिए क्या रही वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 02:47 PM (IST)

लखनऊ: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच  गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले, जिस्में दोनों गुटों के लोगो के बीच चोट लगी है साथ ही गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई है। दरअसल सुबह 10:30 बजे बीजेपी नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में कुछ कार्यकर्ता आंदोलन स्थल के पास ढोल नगाड़े लेकर खड़े हुए थे, इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इसी दौरान किसानो और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई, किसानों का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता गाली गलौच कर रहे थे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, "नेता का स्वागत  में खड़े थे उसी दौरान कर टिकैत अपने आदमियों के साथ आया। उनके हाथों में लाठी डंडे भी थे। इसके बाद उन्होंने तोड़ फोड़ की। बीजेपी रनिता सिंह महानगर उपाध्यक्ष ने बताया कि, "हम कोरोना नियमो का पालन कर अपने नेता अमित वाल्मीकि के स्वागत में शांतिपूर्ण तरीके से खड़े हुए थे, उसी दौरान टिकैत के गुंडे हथियार लेकर आये और हमारी बहनों के साथ मारपीट की। इसमें हमारी बहनों के चोट लगी और वो घायल हो गई हैं। वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पहुंच किसानों के साथ गालीगलौच कर रहे थे। किसानों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे, तभी किसानों और उनके बीच मारपीट हुई। 

 

Content Writer

Ramkesh