टावर पर चढ़ा प्रशासन के रवैये से नाराज किसान, कहा-  अधिकारी लगवा रहे बस कार्यालय का चक्कर

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 05:12 PM (IST)

भदोहीः  उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली इलाके में शनिवार को एक किसान तहसील प्रशासन के रवैये से नाराज होकर टेलीफोन टावर पर चढ़ गया।  दरअसल भदोही तहसील के हरियांव गांव निवासी सूरज मिश्रा नामक एक किसान का आरोप है कि उसके कृषि योग्य भूमि पर पड़ोस के राम बदन बिंद के परिवार वाले दो साल से कब्जा जमाये हुए हैं। लाख शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। 

किसान ने आगे बताया कि वह भदोही तहसील में भी कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर उसे अधिकारी अपने कार्यालय का चक्कर लगवा रहे थे जिससे परेशान होकर किसान टावर पर चढ़ गया। मौके पर एसडीएम भदोही, तहसीलदार, शहर कोतवाल, फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर है। करीब दो घंटे से सूरज मिश्रा टावर पर चढ़ा है और अधिकारी लगातार उतारने का प्रयास कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static