ट्रैक्टर रैली में बवाल: गाजीपुर-नोएडा मोड़ पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 11:38 AM (IST)

गाजीपुर: किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई है। वैसे तो ट्रैक्टर रैली का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 के बीच तय था। लेकिन गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस बीच बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाई गई पुलिस बैरिकेडिंग किसानों ने तोड़ दिए हैं। जिसके बाद पुलिस और किसान के बीच झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है। साथ ही किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है।

दरअसल, अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। किसानों को वहां से खदेड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static