कृषि बिल के समर्थन में किसानों ने लगाए ''भारत माता जिंदाबाद'' के नारे

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 08:15 AM (IST)

इटावा:  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने तीन किसान बिलों के समर्थन में किसानों से भारत माता जिंदाबाद के नारे लगवाये। भर्थना में किसान सम्मेलन में शामिल हुए लोगों से कठेरिया ने हाथ उठवा कर भारत माता जिंदाबाद के नारे लगवाए । उन्होंने कहा कि किसान का बेटा ही सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है, इसलिए केन्द्र व प्रदेश सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं में किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एमएसपी लागू रखकर बिचैलियों का काम खत्म करके सीधे तौर पर कृषकों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। मेला में कृषि सम्बन्धित विभागों के स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बिजली विभाग समेत करीब दो दर्जन से अधिक विभागों के स्टॉल लगाये गये। इस दौरान सांसद ने कृषि यंत्रों पर पांच किसानो दौलतपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह यादव, राजवीर सिंह, हरतौली निवासी सतीश चन्द्र, चन्देठी निवासी राजेश कुमार, नन्दकुमार को अनुदान पत्र व जॉब कार्ड धारकों को जॉबकार्ड वितरित किये गये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static