रोहाना टोल पर किसानों का हंगामा, टैक्स फ्री कराकर जताया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 04:05 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: नए कृषि बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम किसनों ने आज मुजफ्फरनगर में रोहाना टोल पर हंगामा कर टैक्स को फ्री करा दिया। भारतीय किसान यूनियन के नेता पूरे देश में आन्दोलन कर रहे है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तब तक धरना जारी रहेगा। किसानों के आन्दोलन को देखते हुए प्रशासन ने टोल टैक्स पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। धरने पर बैठे भाकियू के नेताओं से पुलिस की नोंकझोंक भी हुई।

बता दें कि किसान आंदोलन का आज 17वा दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर यूपी गेट पर डटे हुए हैं किसानों का कहना है जब तक सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों को सरकार वापस नहीं लेगी जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसानों की तरफ से 12 तारीख को टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया गया था। जिस पर किसानों ने आज पूरे देश में टोल को फ्री करा दिया। वहीं केन्द्र की सरकार किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन किसान बिल वापसी की बात को लेकर लगा तार धरना दे रहे है। 

Ramkesh