देशभर में विरोध के बीच कानपुर में किसानों ने किया ‘कृषि सुधार बिल’ का समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 08:42 PM (IST)

कानपुर: जहां एक तरफ संसद में पास हुए किसान बिल को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कानपुर में कुछ किसानों ने बिल का समर्थन किया है। किसानों का कहना है, ‘हम खेत के बिल का स्वागत करते हैं लेकिन केंद्रीय सरकार को किसानों के बारे में अधिक सोचना चाहिए।'

कानपुर में किसान ने इस मुद्दे पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा, "हम सरकार के इस विधेयक का स्वागत करते हैं। लेकिन सरकार को किसानों के बारे में और सोचने की ज़रूरत है। बेशक सरकार का यह कदम किसानों के हित के लिए ही उठाया गया है और हम इसके लिए सरकार का समर्थन करते हैं। सरकार का प्रयास होना चाहिए कि खरीद की प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका ख़त्म हो जाए। इसके अलावा सरकार को आने वाले समय में यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसान आत्महत्या जैसे कदम न उठाए।’

इसके बाद एक अन्य किसान ने कहा, ‘फि़लहाल जिस तरह के हालात हैं उसमें आधे से ज़्यादा मुनाफ़ा बिचौलियों को होता है। हम उम्मीद करते हैं कि कृषि सुधार विधेयक की मदद से इसे रोकने में मदद मिलेगी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगती है तो आने वाले पीढिय़ाँ इस पेशे में आगे नहीं बढ़ेंगी। इसके लिए यह बेहद ज़रूरी है कि सरकार के बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन हो। हमारा सरकार से एक और निवेदन है कि किसानों को कम से कम उनकी लागत का भुगतान किया जाए।’

गौरतलब है कि कृषि सुधार बिल को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत देशभर में विरोध हो रहा है। पंजाब में बड़े पैमाने पर किसानों ने इस बिल का विरोध किया है। इतना ही नहीं किसानों ने सरकार से इस बिल को वापस लेने की भी मांग की है। यहां तक कि कृषि सुधार बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static