मुजफ्फरनगर में किसानों ने नए कृषि बिल का किया विरोध, DM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 03:46 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के ऐलान पर आज देश के किसान पर अपनी मांग को लेकर चक्का जाम कर रहे है। किसानों की मांंग है कि नए कृ षिकानून को सरकार वापस ले, साथ ही गन्ना का उचित मुल्य तय करे। इसी क्रम में तहसील एवं जिला मुख्याल पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया । भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं किसान आन्दोलन को लेकर प्रशासन भी सख्त दिखाई पड़ा। सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए जिला मुख्यालय पर भारी पुलिसबल मौजूद रहे।एवं

बता दें कि किसान नेताओं ने कहा था कि आज  दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक सड़कों को अवरुद्ध करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में भारी पुलिस बल तैनाथ रहा। गौरतलब है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा के मद्दनेजर दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए हैं ताकि उपद्रवी दिल्ली में न घुस पाएं। पुलिस ने बताया कि उसने चक्का जाम के कारण पैदा हो सकने वाले हर प्रकार के हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया संबंधी सामग्री पर नजर रख रहे हैं ताकि पुलिस के खिलाफ अफवाह न फैलाई जा सके। हम अन्य राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static