किसानों की महापंचायत पूरी तरह से राजनीतिक, 12 बार बैठक कर पूछा... न जवाब दे रहे न सुझाव: साध्वी

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 10:50 AM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की महापंचायत और धरना पूरी तरीके से राजनीतिक है, जो भोले-भाले किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा 12 बार किसानों से मिल कर बैठक की गई और सरकार द्वारा पूछा गया कि यह काला बिल कैसे है तो कोई भी किसान न तो जवाब दे रहा है और न ही इस पर सुझाव दे रहा है। बिल के नाम पर सिर्फ राजनीति की जा रही है।

बता दें कि रविवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गईं थी। इसके बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर जा रही थी। जहां रास्ते में उरई में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया बिल किसानों को अपनी फसल बेचने की आजादी दे रहा है, लेकिन कुछ लोग किसानों को भड़का रहे हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आज किसानों के पक्ष में वरुण गांधी द्वारा एक ट्वीट किया गया है तो उन्होंने इस पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

 

Content Writer

Umakant yadav