हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज से भड़का किसान यूनियन, हाईवे किया जाम

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 10:05 PM (IST)

रामपुर: हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में आज रामपुर में किसानों ने हाईवे जाम किया और उन्होंने हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और साथ ही साथ राष्ट्रपति शासन लगाने की भी कहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे लगभग 2 घंटे तक किसान सड़कों पर बीच सड़क में बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे और सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। बता दें हरियाणा के हिसार में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने को लेकर यह किसानों का विरोध था और इस विरोध में कहीं न कहीं किसानों का आक्रोश भी छुपा हुआ था। किसानों ने कोरोना गाइड लाइन का  पालन करते हुए अपना यह विरोध प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा 15 मिनट पहले राकेश टिकैत जी का एक मैसेज आया था हरियाणा में एक जगह हिसार वहां पर किसान आंदोलन कर रहे थे वहां की सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया  इस दौरान किसानों को काफी चोट लगी है हाथ पैर टूटे हैं उसी के विरोध में आज पूरे उत्तर प्रदेश में nh-24 मार्ग टोल टैक्स थाने सभी घेर रखे हैं। हमारी यही मांग है कि वहां की सरकार को बर्खास्त किया जाए।और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। ऐसी सरकार जो किसानों पर लाठीचार्ज करें जो किसान पहले 6 महीने से धरने पर बैठे हैं उनसे बात नहीं करें और लाठी मारने के लिए तैयार रहें। ऐसी सरकार को लोकतंत्र में रहने का अधिकार नहीं है जितनी भी जल्दी हो सके ऐसी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static