फर्रूखाबाद: चालक की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन के आगे आया मवेशियों का झुंड, 7 गौवंश कटे

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 08:33 PM (IST)

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने से सात गौवंश की मृत्यु हो गयी हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुये ट्रेन के बेपटरी होने के खतरे को टाल दिया।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि फरुर्खाबाद जंक्शन स्टेशन से सुबह 5:25 बजे 05344 पैसेंजर ट्रेन कानपुर अनवरगंज के लिए रवाना हुयी थी। ट्रेन याकूतगंज स्टेशन पहुंचने वाली थी कि तभी आवारा गायों के झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया। ट्रेन चालक जब तक ब्रेक लगाता कि सात गोवंश कट चुके थे जबकि एक गोवंश घायल हो गया।       

आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के याकूतगंज पहुंचने से पहले ही एक सांड द्वारा खदेड़े जाने से गोवंश रेललाइन के बीच में आ गए। ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी जिससे ट्रेन करीब 30 मिनट लेट हो गई, लेकिन रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Content Writer

Mamta Yadav