फर्रुखाबाद: पुलिस टीम पर हमला करने वाले 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 08:24 PM (IST)

फरूर्खाबाद: उत्तर प्रदेश की फरूर्खाबाद पुलिस ने चुनाव प्रचार से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौकी प्रभारी राजीव कुमार बुधवार रात गश्त पर थे कि इस बीच उन्होंने भोला और उसके पिता शिवनाथ को 25-30 समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करते देखा। जब इनसे कोरोना नियमों का पालन करने के लिये पुलिस टीम ने कहा तो आरोपी पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुये हमलावर हो गये और सड़क किनारे पड़े पत्थरों व लाठी-डण्डे चलाकर पुलिस हमला कर दिया। इस हमले में राजीव कुमार, हेडकांस्टेबल श्यामवीर व सिपाही पवन कुमार जख्मी हो गए। प्रभारी निरीक्षक राजवीर कुमार ने गुरूवार को 32 लोगों के खिलाफ धारा 332, 353, 147, 323, 504, 506, 188, 269 व 270 के साथ महामारी अधिनयिम की धारा तीन व लोकप्रतिनिधित्व अधिनयिम धारा 126(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static