फर्रूखाबादः एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 06:23 PM (IST)

फर्रूखाबादः कोलकात्ता से आगरा कैण्ट जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एक सामान्य बोगी में शुक्रवार को एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद जंक्शन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि कोलकात्ता से आगरा कैण्ट जाने वाली 13167 एक्सप्रेस ट्रेन की एक सामान्य बोगी में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है।

जन्म देनी वाली महिला शोभा देवी अपनी सास मीना व अन्य परिजनों के साथ गया रेलवे स्टेशन से हाथरस के लिए रवाना हुई थी। वह मूलरूप से बिहार के नवादा के अकबरपुर क्षेत्र के शकरपुर नया नगर की रहने वाली है। 

उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला शोभा देवी जब कानपुर स्टेशन से ट्रेन फर्रूखाबाद के लिए रवाना हुई तो उसे प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में उसने बेटी को जन्म दिया, जिसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ का स्टाफ महिला वाली सामान्य बोगी पर पहुंचा और उसे सरकारी एंबुलेंस से फर्रूखाबाद के महिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया कि नवजात और उसकी मां पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। 
 

Ruby