Farrukhabad News: फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेच देते थे लोगों की प्रॉपर्टी, गिरोह के दो शातिर भेजे गये जेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 11:28 PM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुधवार को पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों की प्रॉपर्टी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बनाने का सामान मिला है।
PunjabKesari
बता दें कि जिले के कमालगंज थाना पुलिस ने आजीवन कारावास की सजा में जेल में बंद एक ग्रामीण की जमीन का बैनामा करने के लिए, फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह के दो शातिर आरोपियों अमन कुशवाह निवासी जलालपुर, सीवेंद्र निवासी नौगवां थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। इनके पास से 15 आधार कार्ड मिले हैं, जो ओरिजनल आधार कार्ड की तरह दिखते हैं। साथ में इनके पास से आधार कार्ड बनाने की सामग्री भी मिली। इसके अलावा प्रिंटर और 1850 रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने देते हुए बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवा नसरतपुर रोड के किनारे स्थापित एक जन सेवा केंद्रपर बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी आधार कार्ड का प्रतिरूपण कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांव नगरिया देवधरापुर निवासी पंजाबी पुत्र मैकूलाल की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे थे। पंजाबी इस समय किसी अभियोग मे फतेहगढ़ जेल में आजीवन सजा काट रहा है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static