फर्रुखाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 06:07 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फर्रूखाबाद पुलिस Farrukhabad Police) ने अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्यों को रोडवेज बस स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर गिरोह के दो सरगरा भागने में सफल रहे। जहरखुरानी ग्रुप के सदस्य बिस्किट में कोकीन लगाकर यात्रियों को खिलाते और उनके साथ बेहोश होने पर सामान लूटकर फरार हो जाते थे। चारों आरोपियों के पास से नशीला पाउडर, बिस्किट के पैकेट, एंड्राइड मोबाइल फोन सहित नगद दस हजार 800 रुपए बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि इन शातिरों ने इसी वर्ष 9 फरवरी को थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर 5 हजार रुपए झुमकी, बाली, दो सोने की अंगूठी लूटी थी। 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी रवेंद्र सिंह के पुत्र को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर सौरभ शुक्ला उर्फ सोनू पुत्र हरिश्चंद्र, कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम ढिपारी निवासी दलबीर शाक्य पुत्र सीताराम, नगला बंटी निवासी संजय जाटव उर्फ पीपी पुत्र उजागर सिंह एवं कोतवाली बेवर के ग्राम नरायनपुर निवासी जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। शातिर सौरभ अब जनपद मैनपुरी थाना बेवर के अठलकडा में रहता है जबकि दलवीर शाक्य जनपद फरीदाबाद थाना धौज के रावल मोड़ खीरी में रहने लगा है।

पुलिस ने इन लोगों के पास घटना से संबंधित चार मोबाइल फोन, 3 पैकेट बिस्किट नशीली दवायुक्त, दो पैकेट बिस्किट सादा, एक छोटी सीसी लिक्किवड नशीला पदार्थ, 348 टेबलेट नशीली दवाइयां, पांच मदरबोर्ड मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, तीन छोटे पैकेट में कोकीन पाउडर, दो पॉकेट पर्स, दो आधार कार्ड की छाया प्रति, 10800 रुपए, 3 मोबाइल, 3 पिट्ठू बैगों में अभियुक्तों सामान मौजूद मिला। शातिर लुटेरा सौरभ शुक्ला उर्फ मदनू की कोतवाली मोहम्मदाबाद हिस्ट्री शीट नंबर 392ए खुली है। बताया गया कि जनपद मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिवरन एवं जनपद अलीगढ़ के ग्राम महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा भी इसी गिरोह के सदस्य हैं जिनको तलाश किया जा रहा है।

Content Writer

Mamta Yadav