वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, आज शाम 4 बजे आर्डर कॉपी देने को कहा

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 12:57 PM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई की गई। जिसमें हिंदू पक्ष / वादी ने अदालत से हिंदू भक्तों को ज्ञानवापी मस्जिद में प्रवेश करने और मस्जिद के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति देने के लिए अंतरिम राहत देने का आग्रह किया है।

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह की याचिका पर आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई। वादी पक्ष के वकील शिवम गौड़ कोर्ट के सामने दलील पेश की। प्रतिवादी पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने अदालत से आग्रह किया कि वाद की कॉपी प्रतिवादी को दिया जाए उसको लेकर अदालत में चार बजे तक आर्डर कॉपी देने को कहां है। जिसमें प्रतिवादी अपनी आपत्ति दाखिल कर सके। कुछ देर में सामने आएगी अगली तारीख, कब पड़ी हैं।

Content Writer

Imran