अमेठी में बनेगी फास्ट ट्रैक कोर्ट, भवन की तलाश में जुटा जिला प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:20 PM (IST)

 

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेगी। राज्यपाल ने अमेठी में कोर्ट संचालित करने के लिए उच्च न्यायालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के साथ ही कोर्ट स्टॉफ के लिए पद सृजन को भी मंजूरी दे दी है।

शासन का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन कोर्ट संचालित करने के लिए अस्थाई भवन की तलाश में जुटा है। बता दें कि, अब तक महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई सुल्तानपुर और रायबरेली (तिलोई तहसील) में होती थी। फास्ट ट्रैक कोर्ट संचालित हो जाने से महिलाओं को दूसरे जिलों में सुनवाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

Deepika Rajput