कानपुर इमारत हादसा: मलबे से जीवित निकाले गए पिता-बेटी, सपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 10:05 AM (IST)

कानपुर:कानपुर के जाजमऊ इलाके में ढही निर्माणाधीन इमारत के मलबे से सेना और एन.डी.आर.एफ. के जवानों ने सुबह 9 वर्षीय लड़की और उसके पिता को इमारत के मलबे से जीवित निकाला। दोनों मामूली रूप से घायल हैं। इस हादसे में कुल 9 लोग मारे गए हैं और 18 लोग घायल हुए हैं।

सपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हरी ने बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण (के.डी.ए.) के ओ.एस.डी. डी.डी. वर्मा ने रात चकेरी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि महताब आलम अवैध तरीके से इमारत का निर्माण करवा रहे थे और इसके लिए के.डी.ए. ने उन्हें 23 नवम्बर 2016 को नोटिस दिया था। कुल्हरी ने कहा कि शिकायत के आधार पर आलम और उनके ठेकेदार के खिलाफ रात धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें