पिता ने बहू को पीहर भेजने के विवाद में पुत्र की ली जान, भाई ने किए नेत्र दान

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 08:18 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मांट क्षेत्र के एक गांव में पिता ने पुत्रवधू को पीहर भेजने से रोकने के फैसले का विरोध करने पर बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिता मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार घूरे गांव निवासी सुरेश चंद्र का समधी भरत सिंह अपनी बेटी सर्वेश को रक्षाबंधन पर्व के लिए बुलाने आया था। लेकिन वह उसे मायके भेजने के लिए तैयार नहीं था। सुरेश के पुत्र और सर्वेश के पति निर्मल (25) उसे भेज देने के लिए कह रहा था। उन्होंने बताया इस बात पर सुरेश इतना गुस्सा हो गया कि उसने तमंचा निकाला और बेटे को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद सुरेश तुरंत ही वहां से भाग गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरु कर दी है। उसके कमरे की तलाशी में पुलिस को 4 कारतूस मिले हैं लेकिन तमंचा नहीं मिला। शायद, वह तमंचा अपने साथ ले गया है। दूसरी ओर, मृतक के भाई ने नायाब नजीर पेश करते हुए पोस्टर्माटम के पश्चात निर्मल के संकल्प के अनुसार उसका नेत्रदान कर दिया। जिला अस्पताल के सर्जन ने उसकी आंखें निकाल कर आई बैंक को भिजवा दी हैं।

Anil Kapoor