रेलमंत्री गोयल को ट्वीट कर किडनैप बेटी को बचाने के लिए पिता ने मांगी थी मदद, बरामद हुई नाबालिग

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 03:26 PM (IST)

चंदौलीः कामाख्या एक्सप्रेस से किडनैप बेटी को बचाने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर मदद मांगने वाले पिता को बड़ी राहत मिली है। जहां ट्वीट के बाद फौरन एक्शन हुआ और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम एक्टिव हुई और नाबालिग लड़की को ट्रेन से बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कामाख्या एक्सप्रेस से किडनैप कर ले जाई जा रही गुवाहाटी, असम की नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है। दरअसल 19 मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर एक पिता ने बताया कि गाड़ी संख्या 02549 अप में उसकी 15 साल की बेटी को फुसलाकर एक महिला लेकर जा रही है। पिता के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय फौरन में हरकत में आया और जीआरपी, आरपीएफ, एसआईबी समेत मेरी सहेली टीम एक्टिव हो गए। सतर्क टीम ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही गाड़ी की पड़ताल शुरू कर दी। दस दौरान कमाख्या एक्सप्रेस से अपहरण कर ले जाई जा रही किशोरी को बचा लिया। वहीं नाबालिग बेटी के पिता ने बेटी को सही सलामत खोज लेने के लिए आरपीएफ और जीआरपी व मेरी सहेली टीम का धन्यवाद दिया।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi