बेटे की ब्यूटीफुल दुल्हनियां के प्यार में फिसला ससुर, बहू को टच करने के लिए था बेताब, बीच में आया बेटा तो कर डाला खौफनाक कांड
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:39 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से प्रेम प्रसंग का गजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स को अपनी बहू से ही प्यार हो गया। ससुर का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अपने ही बेटी की जान ले ली। इस घटना के सामने आने के बाद से ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
जिले के लड़ामदा (जगदीशपुरा) गांव में इस साल होली वाले दिन यानि 14 मार्च को 26 साल के पुष्पेंद्र चौहान की घर में हत्या की गई थी। इस हत्याकांड के कई अलग-अलग पहलू सामने आ रहे थे। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी लोग हैरत में पड़ गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या किए जाने की बात सामने आई। साथ ही जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद के पिता ने ही की थी। अब आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने चार महीने की जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि होली वाले दिन पुष्पेंद्र और उसके पिता चरन सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पिता ने अपने बेटे की लोहे की रोड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं गुमराह करने के लिए सीने में हुए जख्म में पिता ने कारतूस रख दिया। बकौल पुलिस, ससुर का अपनी ही बहू पर दिल आ गया था। इस बात का जब बेटे को पता चला तो उसने लड़ाई की। इस पर विवाद बढ़ा और गुस्से में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी।