बेटे की मौत पर पिता ने इलाहाबाद HC  में लगाई गुहार, कमिश्नर करेंगे जांच

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 01:34 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पिता ने साल पहले हुई अपने बेटे की मौत पर याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि साल पहले अधिवक्ता के पुत्र की डेंगू चिकनगुनिया से मौत हो गई थी। जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही की जांच कर मण्डलायुक्त इलाहाबाद से 25 जुलाई को रिपोर्ट मांगी है।

याची का कहना है कि 2 प्राइवेट अस्पतालों ने भर्ती नहीं की और एसआरएन अस्पताल इलाहाबाद में इलाज में घोर लापरवाही की गई। कोर्ट ने आयुक्त को डाक्टरों की असंवेदनशीलता की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।

एक साल बीत जाने के बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया। इस पर कोर्ट ने मण्डलायुक्त को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले तथा न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की खण्डपीठ ने अधिवक्ता बीपी मिश्र की जनहित याचिका पर दिया है।

याचिका की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी। याची पिता का कहना है कि एसआरएन अस्पताल इलाहाबाद में डाक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बेटे की मौत हुई इस कारण डॉक्टरों की लापरवाही का उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी डाक्टरों का लाइसेंस निरस्त किया जाए।