पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक ने की आत्महत्या, वजह कर देगी हैरान

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 06:25 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत इलाके में शनिवार को एक किशोर ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शामली जिले के लिसाढ़ गांव निवासी व अर्द्धसैनिक बल के जवान अरविन्द कुमार बड़ौत के बिनौली रोड पर अपना मकान बनवा रहे हैं। फिलहाल वे जम्मू में तैनात हैं। 

उन्होंने अपना लाईसेंसी रिवाल्वर सुरक्षा की दृष्टि से घर पर ही रख रखा है। निर्माणाधीन मकान में अरविन्द की पत्नी और उसका 18 वर्षीय पुत्र शिवम व एक लड़की रहती है। पारिवारिक सूत्रों ने पुलिस को बताया कि शिवम की मां बाजार में कुछ सामान लेने गई थी। घर में केवल भाई-बहन ही थे। 

वहीं मकान बनाने में जुटे मजदूर अपने काम में लगे हुए थे। तभी दोनों भाई-बहन की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया गया है कि इस कहासुनी के बाद शिवम ने गुस्से में अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर अपने सिर से सटाकर गोली चला दी। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। घायल को मेरठ अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 

Ruby